in

केक काटकर मनाया मुख्तार अंसारी का जन्मदिन

अयोध्या। शहीद ब्रिगेडियर उसमान मेमोरियल सोसाइटी ने मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी का जन्मदिन अवन्तिका सभागार में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर शायर सलाम जाफरी ने कहा कि अंसारी परिवार के योगदान और उनकी कुर्बानियों को देश कभी भुला नहीं सकता उन्होंने कहा कि विधायक के दादा स्व. डा. मोख्तार अंसारी गांधी जी के प्रिय साथियों में से थे और 1927 में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन छात्र दल अजय आजाद ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अंसारी परिवार के नाम लिये बिना पूरा नहीं होता।
सोसाइटी के संयोजक जफर इकबाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी का नाम बदनाम किया जाता है जबकि पूरे पूर्वांचल का गरीब उनको अपना मसीहा मनता है। सभा का संचालन शायर मुजम्मिल फिदा ने किया। इस अवसर पर जुनेद अहमद, कमर राईन, बकार आलम, अपील बबलू, शादाब, माजिद खान, जफर मीसम आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मो. तौसीफ शहनशाह, मेराज, रेहान, जाने आलम, जाबिर, परवेज, शानू खान, मोनू खान, इमराजन हाशमी, मनोज कुमार, अवनीश वर्मा, फहीम, सूर्यभान आजाद आदि उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  हत्या के मामले में प्रेमी-प्रेमिका को आजीवन कठोर कारावास

What do you think?

Written by Next Khabar Team

गेहूं के खेत में मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

आर्थिक आधार पर दिया गया आरक्षण संविधान सम्वत नहीं : सुनील निषाद