अयोध्या। शहीद ब्रिगेडियर उसमान मेमोरियल सोसाइटी ने मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी का जन्मदिन अवन्तिका सभागार में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर शायर सलाम जाफरी ने कहा कि अंसारी परिवार के योगदान और उनकी कुर्बानियों को देश कभी भुला नहीं सकता उन्होंने कहा कि विधायक के दादा स्व. डा. मोख्तार अंसारी गांधी जी के प्रिय साथियों में से थे और 1927 में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुजन छात्र दल अजय आजाद ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास अंसारी परिवार के नाम लिये बिना पूरा नहीं होता।
सोसाइटी के संयोजक जफर इकबाल ने कहा कि मुख्तार अंसारी का नाम बदनाम किया जाता है जबकि पूरे पूर्वांचल का गरीब उनको अपना मसीहा मनता है। सभा का संचालन शायर मुजम्मिल फिदा ने किया। इस अवसर पर जुनेद अहमद, कमर राईन, बकार आलम, अपील बबलू, शादाब, माजिद खान, जफर मीसम आदि ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर मो. तौसीफ शहनशाह, मेराज, रेहान, जाने आलम, जाबिर, परवेज, शानू खान, मोनू खान, इमराजन हाशमी, मनोज कुमार, अवनीश वर्मा, फहीम, सूर्यभान आजाद आदि उपस्थित रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad जन्मदिन मुख्तार अंसारी
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …