अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलायी गयी ‘‘सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा‘‘
अयोध्या। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया गया है। इसके क्रम में मण्डलायुक्त कार्यालय में आयुक्त एमपी अग्रवाल तथा जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा तथा अन्य कार्यालयों में भी अवकाश के बावजूद सद्भावना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ‘‘सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों को सफल पब्लिक प्रतिज्ञा दिलाया। जिसमें कहा गया कि ‘‘मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूंगा। मैं पुनः प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा।‘‘