अयोध्या। लखनऊ हाइवे पर किसी वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जिला अस्पताल प्रशासन के मेमो पर नगर कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है।
रविवार को दूसरी पहर बाराबंकी जिले के कोठी थाना क्षेत्र स्थित गांव तुनिहा कोटिया निवासी राम विलास (30 वर्ष) पुत्र राम समुझ अपने घर से गोंडा जिले के नवाबगंज जा रहा था। रौनाही थाना क्षेत्र में बड़ागांव मोड़ के पास किसी वाहन ने राम विलास के बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रामविलास गंभीर रूप से घायल हो गया।
तत्काल उसको एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल पहुंचाया गया तो डाक्टर ने हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसका साला हरिओम उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डाक्टर आशुतोष प्रताप सिंह ने भर्ती कर इलाज शुरू किया। मगर 15 मिनट बाद उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा पोस्टमार्टम के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया गया है।