-मड़हा पुल स्थित विठ्ठलापुर मोड दुर्घटनाओं का बना हॉटस्पॉट
मिल्कीपुर। मड़हा पुल के ऊपर स्थित विट्ठलापुर मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। अयोध्या रायबरेली फोरलेन निर्माण में मिट्टी ढो रहे डंपर गाड़ी संख्या जेएच 02 एवी 8962 ने देर शाम बाइक संख्या यूपी 42 बीजे 9264 सीडी डीलक्स बाइक से बारुन बाजार की तरफ जा रहे मोहम्मद आरिफ (28) पुत्र मोहम्मद नसीम तथा अरहम(15) पुत्र भोलू निवासी रानी बाजार थाना पूरा कलंदर को विट्ठलापुर मोड पर टक्कर मार दिया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी बारून उमेश कुमार वर्मा ने सरकारी एंबुलेंस से मरणासन्न मोहम्मद आरिफ को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। बताते चले कि विठ्ठलापुर मोड पर सीधी चढ़ाई होने के कारण यहां अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है जिसका स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से विरोध करते हुए मांग की जा रही है कि अयोध्या रायबरेली फोर लेन के सापेक्ष में विठ्ठलापुर मोड़ की सड़क को भी ऊंचा किया जाए परंतु पीएनसी और एनएचआई के जिम्मेदारों द्वारा आंख मूंद लेने से समस्या गंभीर बनी हुई है।