राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर रांग साइड से आ रही डीसीएम की टक्कर से हुई घटना
रूदौली । राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर रांग साइड से आ रही डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार दूधिये की मौत हो गयी।घटना की जानकारी होने पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ फैजाबाद पर शारदा सहायक नहर के पुल पर दूध बेचकर अपने घर वापस जा रहे बाइक सवार को गलत दिशा से आ रही डीसीएम ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,उदयवीर सिंह व विनय यादव ने पहुंच कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया।इस सम्बन्घ में उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र कल्लू 30 वर्ष ग्राम चैहान पुरवा मजरे गनौली थाना पटरंगा दूध बेचकर अपने घर लौट रहा था तभी गलत व् विपरीत दिशा से आ रही यूपी 42 टी 9693 डीसीएम ने साइड से जा रहे बाइक सवार यूपी 32 बीआर 4965 को शारदा सहायक नहर के पास जोरदार टक्कर मारदी जिससे बाइक सवार ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। जिसका पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कोतवाल रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि दुर्घटना कर भाग रही डीसीएम को दौड़ाकर नवीन मंडी के पास डायल 100 व पुलिस ने पकड़ लिया और डीसीएम चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।