रूदौली । थाना पटरंगा अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे पुलिस चैकी से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर पूरेशाह लाल के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे थाना पटरंगा के जरायल कला गांव निवासी महेंद्र कुमार आयु 54 साल पुत्र श्रीराम बाइक द्वारा अपने घर से बाराबंकी ड्यूटी करने जा रहे थे।जैसे ही वह पूरेशाहलाल के निकट पहुंचा तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार कर घटना स्थल से भाग गया।टक्कर के बाद बाइक सवार घटना स्थल पर ही लहुलुहान होकर गिर गया।जिसे स्थानीय लोगों ने हाईवे चैकी व एम्बूलेस को सूचना दिया।एम्बूलेस की मदद से गम्भीर रूप से घायल को बेहोसी की हालत में सीएचसी रूदौली भेजवाया गया।वही ग्रामीणों की माने तो सूचना के लगभग आधा घंटे बाद भी हाई वे चैकी की पुलिस घटना स्थल पर नहीं पहुँची।काफी देर होता देख स्थानीय लोगो ने गम्भीर रूप से घायल को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि रूदौली सीएचसी में प्राथमिक उपचार के दौरान ही गम्भीर रूप से घायल ने अपना दम तोड़ दिया।पुलिस चैकी प्रभारी भेलसर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक बाराबंकी में खाद्य विकास कार्यालय में कार्यरत थे और वही डूयूटी पर अपनी बाइक से हेलमेट लगा कर जा रहे थे।जिनके शव का पंचनामा कराके पी एम के लिए भेजा जा रहा है।चैकी प्रभारी हाई वे भीम सेन यादव से इस सम्बन्ध में पूंछने पर वह हवा में तीर चलाते नजर आये उन्होंने मन गढ़न्त सूचना देते हुए बताया कि हमने घायल अवस्था में उसे समुदाइक स्वस्थ केंद्र मवई पहुंचा दिया था उसके बाद किया हुआ नहीं मालूम।स्थानीय लोग बताते हैं कि अगर हाईवे चैकी की पुलिस समय से घायल को अस्पताल पहुंचा देती तो एक जान बच सकती थी।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …