सुझाव व समस्या समाधान को लेकर हुई ग्राहक गोष्ठी
फैजाबाद। कार्य स्थल प्रशिक्षण केंद्र फैजाबाद में ग्राहक गोष्ठी के दौरान लखनऊ मुख्यालय रीजन के पोस्टमास्टर जनरल राज कुमार महाराज ने बताया कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं को सरकार जन जन तक अधिक से अधिक लाभ देने के उद्देश्य से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस यानी डाक जीवन बीमा का दायरा भारतीय डाक विभाग ने बढ़ा दिया है। अभी तक कम कीमत वाली, लेकिन भरोसेमंद इस बीमा पॉलिसी को सरकारी और अर्धसरकारी कंपनियों के कर्मचारी ही ले सकते थे. भारत सरकार की गारंटीशुदा पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस को अब डॉक्टर, इंजीनियर, मैनेंजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड एंकाउटेंट, आर्किटेक्ट, वकील, बैंकर समेत उन सभी कंपनियों के लोग खरीद सकते हैं, जिनकी कंपनी बीएसई या एनएसई में लिस्टेड है. और कहा कि पोस्टल इंश्योरेंस का दायरा इसलिए बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा का कवच मिल सके. साथ ही यह भी कहा कि पोस्टल इंशोरेस के साथ डाक विभाग का भरोसा जुड़ा है. उन्होंने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा में बिचैलियों की कोई जगह न होने के कारण किश्त कम है और भुगतान अधिक है साथ ही इसका प्रीमियम किसी भी बीमा कंपनियों से कम है. और सभी बीमा कम्पनियों की तुलना में इस पर बोनस भी ज्यादा मिलता है. पोस्टल इंशोरेस योजना देश की सबसे पुरानी बीमा योजना है, जिसकी शुरुआत 1884 में हुई थी. लेकिन पहले इसे सिर्फ सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे.द्य
इसके साथ ही श्री महाराज ने कहा कि देश का किसान आज भी कड़ी मेहनत करने के बाद भी धन संचय नही कर पाता इसलिए गरीबी उसके परिवार का साथ नही छोड़ पाती है आज इन्सान का जीवन पल पल जोखिम से भरा है। किसान एवं उसके परिवार के भविष्य को आर्थिक मजबूती देने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना किसानों और आम व्यक्ति के लिए लाभकारी है किसी भी बीमा कम्पनियो से ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना में कम किस्त व् अधिक बोनस दिया जाता। ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसानों का सुरक्षा कवच है जो उनकी गरीबी को दूर करेगा । अमूमन किसान के पास योजना की जानकारी एवं इतना पैसा नही होता है वह बीमा कराने डाकघर तक आये उसकी इस समस्या को सज्ञान में लेते हुए अब शाखा डाकपाल किसानों और जनता को छोटी छोटी जमा योजनाओं को भी बताएं और उन्हें डाक विभाग की अल्प बचत योजनाओं का लाभ दें । इस दौरान व्यापारी नेता देवेन्द्र मिश्रा, ने योजनाओं का प्रचार प्रसार, अधिवकता बृजेश सिंह ने कचेहरी डाकघर को कचेहरी कैम्पस में लाने हेतु, पत्रकार दुर्गा यादव ने आधार के काउन्टर तथा केमिस्ट एशोसियसन के महामंत्री आनन्द अग्रहरी ने प्रधान डाकघर में बचत काउन्टर को बढाने की मांग उठायी है जिसे पोस्टमास्टर जनरल ने शीघ्र समाधान के लिए अपने मातहत को निर्देशित किया। इस दौरान प्रवर अधीक्षक डाकघर जे बी दुर्गापाल स्वागत एवं संचालन सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने किया। सहायक निदेशक ए पी अस्थाना ग्राहकों के द्वारा बताये जा रहे सुझाव एवं समस्या के निदान को गम्भीरता से लेंते हुए खा कि शीघ्र ही जनता को सुलभ सेवा मुहैया हो सकेगा द्य इस दौरान परिवाद निरीक्षक मनोज कुमार, सीनियर पोस्टमास्टर सुरेन्द्र एव संदीप चैरसिया, राजेश पाण्डेय, हरि किशन सिंह, अभिषेक सिंह अनचु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
41 Comments