रूदौली। कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौज़ागांव ओवर ब्रिज पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार रूदौली कोतवाली क्षेत्र के दलसराय चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर बने रौज़ागांव ओवर बृज पर लखनऊ कीं ओर से अयोध्या की तरफ जा रही तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दो महिला सहित सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर अपने हमराहियों से साथ पहुंचे उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने सभी घायलों को प्रावेट वाहन से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया।इस सम्बंध में उपनिरीक्षक गुलाम रसुल ने बताया की दिलीप पांडेय पुत्र नकछेद पांडेय 35 वर्ष अपनी पत्नी व चाची को बाइक से लेकर कहीं रिश्तेदारी से अपने घर रेवतावां थाना खंडासा जिला अयोध्या जा रहे थे।रौज़ा गांव ओवर ब्रिज के निकट उन्हें अज्ञात स्कार्पियो ने ज़ोरदार टक्कर मारदी।जिसमें तीनो लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें तत्काल प्रावेट वाहन से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है।उन्होंने बताया कि 108 एम्बुलेंस को काल किया लेकिन काल बिजी जा रही थी इस लिए मामले की गंभीरता की देखते हुए घायलों को तत्काल प्रावेट वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …