ट्रक में फंसकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset
  • ट्रक में फंसी प्लाटिना बाइक व युवक करीब ड़ेढ़ किमी तक रहे रगड़ते

  • टायर फटने पर ट्रक चालक व क्लीनर को हुई जानकारी

बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के राम नगर के पास गुरुवार की रात्रि मे एक बाइक सवार एक ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रक सुल्तानपुर की तरफ से फैजाबाद आते समय फैजाबाद की तरफ से जा रहे प्लाटिना बाइक सवार युवक अनियंत्रित होने से ट्रक की चपेट में आ गया और बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर लगभग डेढ किलोमीटर रगडती चली आई रामनगर चैराहा पहुंचने पर ट्रक का टायर दग गया। ट्रक चालक और क्लीनर ने जब उतर कर देखा तो उसके होश उड़ गए बाइक और 35 वर्ष वर्षीय युवक बुरी तरह से रगड़ कर फंसे हुए दिखे। ट्रक में फंसे मोटरसाइकिल और युवक को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी इस हादसे की जानकारी स्थानीय कोतवाली पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आए । मृतक की पहचान सुबह रामगोपाल वन राजा पुत्र ललई निवासी नासिरपुरमूसी वन राजा का पुरवा नगर पंचायत बीकापुर के नाम से हुई । मृतक के भाई ओम प्रकाश पुत्र ललई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चाकघर भेजा गया । कोतवाली पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक नंबर यूपी 42 बीटी 4113 को कब्जे मे लिया है। मृतक के तीन बच्चें है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya