अयोध्या। जनपद के रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को किसी वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसका साथी सकुशल बच गया। मामले की खबर पर कैंट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बताया गया कि शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल सवार दो युवक रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते फैज़ाबाद शहर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कैंट थाना क्षेत्र के मऊशिवाला के पास किसी अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सकुशल बच गया। माजरा देख रहे आस पास के लोगों ने मामले की जानकारी कैंट थाना पुलिस को दी तो इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के पास मिले कागजात तथा साथी के बयान के आधार पर उसकी शिनाख्त 23 वर्षीय रामजीत पुत्र राम केतार निवासी पेटकुइया थाना खण्डासा के रूप में हुई है। मृतक एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि कैंट पुलिस ने हादसे में मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस को प्रकरण में विधिक कार्रवाई की हिदायत दी गई है।
30
previous post