11
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में एन एच 28 पर चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल पुल पर लखनऊ से बाइक से फैजाबाद आ रहे एक युवक व एक युवती डीसीएम से टकराकर घायल हुये।जिन्हें ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित करते हुये एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
शनिवार को लगभग लगभग 10 बजे लखनऊ से अपाची बाइक यू पी 32 जे डी 7375 से प्रशान्त श्रीवास्तव शालिनी वर्मा को साथ लेकर फैजाबाद पेपर दिलाने जा रहे थे।जब चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल मकसूमगंज के पास पास पहुंचे तो उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम से टकरा गयी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान साल्हेपुर निमैचा सफीक अहमद उर्फ अल्लन ने रौनाही पुलिस को सूचना दी।एन एच 28 की एम्बुलेंस से पुलिस ने प्रधान के साथ घायल युवक और युवती को जिला चिकित्सालय भेजा।वहां पर उपचार चल रहा है।साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दे दी है।