अयोध्या। राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के पावचे दिन झुनझुनवाला महाविद्यालय के स्वयं सेवकों ने सरस्वती वन्दना एवं लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की प्रथम सत्र में स्वयं सेवकों ने दोनो इकाइयों के स्वयं सेवको ने ग्राम सभा टोनिया एवं ग्राम सभा बिहारीपुर में बेटी बचाओ बेटी पढाओं रैली निकाली स्वयं सेवको ने दीवारों पर नारे भी लिखे बेटी नही है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम, बेटी पढाओ बेटी बचाओ, देश की साक्षरता को बढाओ के नारों के उद्घोष के साथ ही ग्रामीणों को जागरूक किया तथा द्वितीय सत्र में साइबर अपराध पर चर्चा की गई । इस अवसर पर झुनझुनवाला के प्राध्यापक वीरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि साइबर अपराध आज एक गंभीर समस्या बन चुकी है। प्रतिदिन लोग इसके शिकार हो रहे है। इससे बचाव के लिए हमें सतर्क रहना होगा। किसी अनजान व्यक्ति से अपने ओ टी पी इत्यादि न शेयर करे। वाटशाप एवं फेसबुक पर किसी अनजान व्यक्ति की फोटो इत्यादि न शेयर करे। आर बी आई द्वारा हमें प्रतिदिन सूचना दी जाती है कि किसी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी न बतायें बैक खाते न शेयर करे। इसपर हमें ध्यान देने की बहुत जरूरत है तथा हमें लोगों को बताना भी चाहिये।
महाविद्यालय के कार्यालय सहायक मुकेश ने स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन करते हुये गांव में जाकर स्वयंसेवकों के साथ घर घर लोगों को जागरूक किया एवं वाल राइटिंग भी कराई।