-दूसरे के नाम पर दे रहा था पीईटी परीक्षा
अयोध्या। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक केंद्र पर दूसरे के नाम पर पीईटी परीक्षा दे रहा एक बिहार निवासी एक मुन्नाभाई पकड़ा गया है। केंद्राध्यक्ष ने प्रकरण में कैंट पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया है।
पॉलिटेक्निक स्कूल के प्रधानाचार्य लल्लू प्रसाद सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा कराई जा रही थी। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में रविवार को दूसरी पाली में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे एक युवक रोशन कुमार पुत्र साबित यादव निवासी नयातुला बरियारपुर, सिमरी बख्त्यारपुर जिला सहरसा,बिहार को पकड़ा गया है।
परीक्षा के आयोजन से जुडी संस्था इनोवेटिव व्यू ने रवि कुमार यादव नामक परीक्षार्थी के संदिग्ध होने की सूचना दी और उसको रोके रहने के लिए कहा। जांच-पड़ताल के बाद शाम 6.45 बजे संस्था ने बताया गया कि रवि कुमार के स्थान पर रवि कुमार के आधार पर अपनी फोटो लगकार फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रोशन कुमार परीक्षा दे रहा है। इसके बाद तहरीर और संबंधित कागजात के साथ रोशन कुमार को कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि रोशन कुमार के साथ मूल अभ्यर्थी रवि कुमार यादव निवासी गौना गोड़वा, थाना बरियारपुर जिला देवरिया के खिलाफ धोखाधड़ी,कूटरचना और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। रोशन कुमार को गिरफ्तार कर चलन किया गया है।