– क्षत्रिय बोर्डिंग परिसर में 16 मार्च से होगा महोत्सव का शुभारम्भ
अयोध्या। रामनगरी अयोधया में भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन में मुख़्य रूप से पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील जायसवाल ने पूजन अर्चन आरती कर श्री अवध धाम महोत्सव का भूमि पूजन क्षत्रिय बोर्डिंग फतेह गंज में सम्पन्न हुई जिसमें करनी सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्वेताराज सिंह,महेश मिश्र,मोहित महाराज महोत्सव अध्यक्ष ओम रमानी व्यस्थापक आदि लोग मौजूद रहे बताते चले कि श्री अवध धाम महोत्सव 16 मार्च से 26 मार्च तक लगाया जा रहा है जिसमे स्टालों के माध्यम से अनेको प्रकार की दुकान लगाई जाएगी बच्चों व बड़ों के लिये अनेको प्रकार के झूले जलपान के लिए रेस्टोरेंट लगाये जा रहे है 11 दिन के इस महोत्सव में मंच के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस नाटक गायन भजन कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है फतेहगंज क्षत्रिय बोर्डिंग में श्री अवध धाम महोत्सव का शुभारंभ 16 मार्च को होगा जिसने पूजन का कार्य हिमांशु महाराज ने किया महोत्सव के महासचिव हिन्दू योद्धा के प्रमुख महेश मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के महोत्सव पूर्व में भी होते रहे है किंतु इस बार पहलीबार ऐसा हो रहा है जिसमे सम्पूर्ण भारतीय संस्कृति एक साथ देखने को मिलेगी।