भूमि पूजन : चाक-चौबंद सुरक्षा तैयारी में जुटा प्रशासन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। ऐसे में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर हलकान शासन प्रशासन सुरक्षा एजेंसियों के साथ इसको चाक चौबंद बनाने की कवायद में जुटा है।
पहली बार रामनगरी आ रहे पीएम मोदी समेत देश भर के नामचीन लोगों को नयनाभिराम अयोध्या दिखाने के लिए कवायद जारी है। इसी कवायद के तहत साकेत महाविद्यालय से हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि परिसर तक पूरे मार के दोनों तरफ बल्लियां लगाकर कर इसको लाल और केसरिया कपड़े से ढका जा रहा है। अगल बगल की इमारतों को आनन-फानन में पीले रंग में रंग कर रामायण कालीन चित्रकारी कराई जा रही है। झाड़ झंकार तथा पुराने इलाकों वाले क्षेत्रों में रंगीन पर्देदारी की व्यवस्था हो रही है। लाइटर झालरों और रंग बिरंगी रोशनी से पूरे कार्यक्रम क्षेत्र से लेकर सरयू तट तक आलोकित किया जा रहा है। अच्छा दृश्य न देने वाले इलाकों में लगातार होर्डिंग का संजाल फैलाया गया है। कई दशकों से अपने स्वरूप और भविष्य पर आंसू बहाने वाले टेढ़ी बाजार स्थित पौराणिक कुंड को अस्थाई व्यवस्था के तहत आकर्षक बनाने की कवायद जारी है। पूरे मार्ग में कहीं रंगीन कपड़े की दीवार खड़ी की जा रही है, तो कहीं लोहे की दीवार खड़ी कर इसे रंगा पोता जा रहा है। राम नगरी की फोटो पर फिर से काली लेयर चढ़ाई जा रही है और हनुमानगढ़ी समेत राम जन्मभूमि परिसर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा है। एसपीजी के अधिकारियों ने पूरे मार्ग में हाईटेंशन लाइन के नीचे जाल लगवाया है। सरकार के एक मंत्री के निधन के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन टल गया लेकिन तैयारियों का एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत
ने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ एक बार फिर श्रीराम जन्मभूमि, हेलीपैड, हनुमानगढ़ी, बिड़ला मन्दिर व अन्य प्रमुख स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी दीपक कुमार लगातार भ्रमण सील रहकर सुरक्षा और व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya