गोसाईगंज। स्थानीय गोसाईगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे सब इंस्पेक्टर जेएन त्रिपाठी सुधांशु रजंन यादव कांस्टेबल व आये पीएसी जवानों के साथ 12 मई लोकसभा चुनाव को लेकर निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान कराने को लेकर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मतदाताओं को भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए मंगलवार को गोसाईगंज नगर सहित थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस व पीएसी ने रुट मार्च किया। नगर के तेलियागढ व भीटी चैराहे से बस स्टैंड, रामगंज बाजार, अंकारीपुर होते हुए फ्लैग मार्च थाने पहुंचा।
भयमुक्त मतदान के लिए निकाला फ्लैग मार्च
113
previous post