रामनगरी में भारत रत्न लता मंगेशकर चौक बनकर तैयार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

सूबे के मुख्यमंत्री व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री की मौजूदगी में होगा लोकार्पण


अयोध्या। अयोध्या परिक्षेत्र स्थित नयाघाट पर भारत रत्न लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण बुधवार को होगा। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आगमन हो रहा है इसके अलावां भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्री जी0 किशन रेड्डी व उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि अतिथि आ रहे है। कार्यक्रम रामकथा पार्क में सितम्बर 2022 को लगभग 10ः30 बजे आयोजित किया गया है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्त साधु संत भी आमंत्रित किये गये है। इस कार्यक्रम में मानक के अनुसार मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की ड्युटी लगायी गयी है। यहां सायं 06 बजे सुप्रसिद्व गायिका सुश्री सावनी रवीन्द्र द्वारा लता स्वरांजलि की प्रस्तुति की जायेगी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा इसकी व्यापक समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने विशेष रूप से अन्य महानुभावों के अलावा पत्रकार को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है, इस क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह को निर्देश दिया है। इस कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को आमंत्रित करें तथा सभी पत्रकारों से अपील किया है कि निर्धारित पत्रकार दीर्घा से कवरेज करें तथा सायं आयोजित स्वरांजलि कार्यक्रम का अवलोकन करें। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए मीडिया को अलग से कोई पास जारी नही किया जा रहा है। अपने मान्यता कार्ड एवं संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर मानक के अनुसार कवरेज करेंगे और सूचना विभाग की टीम भी मौके पर उपस्थित रहकर सहयोग करेगी।

डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा


-जिलाधिकारी नितीश कुमार ने 28 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भारत रत्न लता मंगेशकर जी के जन्म दिवस के अवसर पर लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण कार्यक्रम के दृष्टिगत लता मंगेशकर चौक व चौक के लोकार्पण के उपरांत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल राम कथा पार्क का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने लता मंगेशकर चौक व उसकी लोकार्पण संबंधी समस्त कार्य को पूर्ण करने व के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े  नाला व सड़क निर्माण पूरा करने के पहले मैपिंग करे पीडब्ल्यूडी

उन्होंने चौक लोकार्पण के अवसर पर उसके पास व राम कथा पार्क में माव मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों/गणमान्य नागरिकों तथा सम्मानित साधु-संतों व समस्त आगंतुकों के सुचारू रूप से कार्यक्रम स्थल तक आने तथा बैठने की सुगम व्यवस्था संबंधित समस्त कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु संबंधित अधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने वाहनों की पार्किंग की भी सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित रखने हेतु मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त विशाल सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मजिस्ट्रेटो व पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक


अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आगमन हो रहा है। मुख्यमंत्री का मुख्य कार्यक्रम अयोध्या परिक्षेत्र स्थित नयाघाट पर भारत रत्न लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण है। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के संस्कृति पर्यटन मंत्री जी0 किशन रेड्डी व उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आदि अतिथि आ रहे है। यह कार्यक्रम रामकथा पार्क में 28 सितम्बर को लगभग 10ः30 बजे आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुचार रूप से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज राम कथा संग्रहालय के सभागार में पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशान्त वर्मा ने कार्यक्रम हेतु तैनात किये गये मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों के साथ तैयारियां के सम्बंध में बैठक आहुत की गयी है, जिसमें तैनात किये गये मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों को ड्युटी के दौरान निर्धारित किये गये कर्तव्यों को व्यापक रूप से ब्रीफ किया गया तथा निर्देश दिया गया कि सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने ड्युटी स्थल को तब तक नही छोड़ेंगे जब तक कि मुख्यमंत्री ज का प्रस्थान न हो जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव श्री सत्येन्द्र सिंह, अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारीगण के अलावा अन्य सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  अश्लील ताक-झांक की प्रवृत्ति, है वायुरिज्म मनोविकृति : डा. आलोक मनदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya