-समस्या समाधान न हुआ तो 5 को होगी किसान महापंचायत
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन द्वारा 18 अगस्त से तिकोनिया पार्क में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन धरना 14वे दिन प्रेम शंकर वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष सोहावल के नेतृत्व में जारी रहा। धरनाकारियो को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन कुंभकरणी नींद से उठकर किसानों की एक- एक समस्या समाधान करके ससम्मान वापस घर भेजें वरना 5 सितंबर को किसान महापंचायत होगी और समस्या समाधान ना होने की स्थिति में आक्रामक आंदोलन किया जाएगा जिसमें चक्का जाम भी शामिल है।
14वे दिन धरने पर जिला उपाध्यक्ष रणजीत कोरी, संतोष वर्मा, रामअवतार चौहान, लल्लूराम ,राकेश वर्मा, देवीदीन, राम नवल, रामदीन ,जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद आदि लोग रहे।