बीकापुर । भाकियू द्वारा बीकापुर तहसील परिसर में स्थित पुराना उप जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष पंचायत किया। पंचायत में किसान समस्याओं पर चर्चा हुई समस्या समाधान के लिए उप जिला अधिकारी से मिलने का प्रयास किया गया जो नहीं मिल सके ,
ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य ने बताया कि उप जिलाधिकारी बीकापुर के.डी. शर्मा से गत कई दिनों से मिलने का प्रयास किया जा रहा है परंतु उप जिलाधिकारी बीकापुर तहसील परिसर में स्थित अपने चेंबर में उपलब्ध नहीं हो रहे हैं जिसके कारण किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है
उप जिलाधिकारी बीकापुर द्वारा उपलब्ध ना रहने और किसान समस्याओं का समाधान ना करने के कारण भाकियू कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा कर दी है। पंचायत में ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल मौर्य नगर अध्यक्ष वैजनाथ निषाद, पारसनाथ वर्मा ,मंशाराम वर्मा, मस्तराम वर्मा ,बवाली यादव, तिलक राम गुप्ता सहित कई दर्जन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।