-माझा बरहटा व माझा तिहुरा में खड़ी गेहूं की फसल नष्ट कराने से नाराज थे किसान, सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत पंचायत सोमवार को सदर तहसील तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में पूर्व में दिए गए 7 बिंदु किसान समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। पंचायत में कोई सक्षम अधिकारी के ना पहुंचने पर किसान उग्र हो गए पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने अपने किसान साथियों के साथ पैदल मार्च करते हुवे पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता ऑफिस का घेराव कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ऑफिस के सामने बैठ गए तब जाकर राहुल राय अधिशासी अभियंता आनन-फानन में किसान पंचायत में पहुंचे और किसानों ने अधिशासी अभियंता को पंचायत में बैठा लिया
उसके बाद अधिशासी अभियंता ने कहां की मै कल मौके पर पहुंचकर माझा बरहटा माझा तिहुरा के किसानों की खड़ी गेहूं की फसल पीडब्ल्यूडी के ठेकेदारों द्वारा नष्ट की गई उसका मुआवजा दिलवा दूंगा और समस्याओं के लिए डीएम प्रतिनिधि द्वारा ज्ञापन लिया गया और समस्याओं का निस्तारण करने का वादा किया तब किसान माने। समस्याएं जैसे छुट्टा सांड को पकड़वाने को लेकर किसान अपनी फसल को ठंडी में रखवाली कर रहा है सांड को पकड़वा कर गौशाला भिजवाया जाए बिजली विभाग भ्रष्टाचार को लेकर अयोध्या में किसानों के मसौधा मील द्वारा किसानों को पर्ची जल्द से जल्द दिलाई जाए
अमसीनबाजार गौहनिया चक मार्ग संख्या 717 अवादी से सटे उसे दबंग भू माफियाओं द्वारा कब्जा कर लिया गया है चक मार्ग को दबंगों से तत्काल खाली कराया जाए खेतों की पड़ताल कर घरौनी बनाये जाये पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव नगर अध्यक्ष अबरार खान मोहम्मदअयान मोहम्मद इस्लाम राजमणि यादव अमरजीत अमरनाथ तहसील अध्यक्ष रामजीत पांडे ब्लॉक अध्यक्ष अमरनाथ जिला सचिव राजू बाबा शत्रुघन यादव रामनाथ यादव सबीता मौर्य चंद्रावती रामावती महिलाल रामगोपाल साधु राम मंगरु राम शेख मोहम्मद मोहम्मद लुकमान अवधेश कोरी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।