-अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने रास्ते मे रोंककर लिया ज्ञापन, किया वापस
अयोध्या। भाकियू की महिला जिला इकाई ने सरकार द्वारा बनाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को तहसील सदर स्थिर तिकोनिया पार्क में एकत्र होकर सैकड़ो की संख्या में भाकियू कार्यकर्ताओं सांसद आवास घेराव को निकले परन्तु रास्ते में ही उन्हें रोकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर वापस भेज दिया।
भाकियू जिला महिला अध्यक्ष सुमन पांडेय द्वारा दिये गये ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग किया है कि सरकार द्वारा एक वर्ष पूर्व लाये गये तीन कृषि कानून जो पूरी तरह किसान विरोधी है उसे तत्काल रद्द किया जाये। दिल्ली के गाजीपुर बॉडर पर धरने के दौरान शहीद हुए भाकियू कार्यकर्ताओं के परिवार को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता व परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाये।
इसी तरह गन्ने का मूल्य बढ़ती महंगाई के अनुसार 500 प्रति कुंतल, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर अंकुश व पुलिस कर्मीयो का वेतन प्राइमरी के अध्यापकों के अपेक्ष दो गुना किया जाये। इस मौके पर मण्डल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा, जिला संगठनमंत्री राम अवध किसान, जिला प्रभारी राम गणेश मौर्या, ब्लाक अध्यक्ष मया श्रीमती, पूरा केशव देवी, लल्लू उपाध्याय, ऊषा देवी, केशल देवी आदि मौजद रहें।