in

मांगों को लेकर भाकियू ने बिजली विभाग का किया घेराव

-सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर  लिया ज्ञापन

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत पंचायत मंगलवार को सदर तहसील तिकोनिया पार्क में जिला अध्यक्ष अरविंद यादव की अध्यक्षता में पूर्व में दिए गए 18 बिंदु किसान समस्याओं को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया पंचायत में कोई सक्षम अधिकारी के ना पहुंचने पर किसान उग्र हो गए पंचायत में वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने अपने किसान साथियों के साथ पैदल मार्च कर विद्युत विभाग एक्स ई एन ऑफिस का घेराव कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ऑफिस के सामने बैठ गए तब जाकर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचकर किसान समस्याओं का ज्ञापन लिया और एक हफ्ते में निस्तारण करने का वादा किया पिछली समस्याओं में छुट्टा सांड को पकड़वाने को लेकर किसान अपनी फसल को ठंडी में रखवाली कर रहा है सांड को पकड़वा कर गौशाला भिजवाया जाए

बिजली विभाग भ्रष्टाचार को लेकर अयोध्या जनपद का सर्किल रेट 2017 से बढ़ाया नहीं गया है 2017 से 2023 तक 5 वर्षों का सर्किल रेट बढ़ाया जाए जिससे किसानों के हित की रक्षा हो सके सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो सके किसानों के खेतों की पड़ताल कर घरौनी प्रमाण पत्र निश्चित समय के अंदर बना कर दिया जाए जैस मांझा बराहटा मांझा तिहुरा रामपुर हलवारा तहसील सदर समस्त ग्राम सभाओं मैं,सहायक अभियंता नलकूप अयोध्या अंतर्गत 97 पीजी 109 पीजी बनी सरकारी ट्यूबवेल काफी दिनों से बंद पड़ी है

जिले में तमाम सरकारी नलकूप नालिया टूट गई है जल्द ही सही कराया जाए ग्राम सभा केसरवा बुजुर्ग चक मार्ग संख्या 116 की पैमाइश करा कर अवैध कब्जे दारों को हटाते हुए चक मार्ग खाली करवाकर पटवा या जाए जिससे किसानों को खेती करने में राहत मिल सके आवास विकास परिषद भीखापुर द्वारा जमीन अधिग्रहित धारा 29 को ग्रामसभा मांझा बरेहटा का जब तक सर्वे बंदोबस्त पूर्ण ना हो तब तक स्थगित रखा जाए, गन्ना की घटतौली पर रोक लगाई जाए गन्ना मिल मसौधा में जिस किसान की पेडी पर्ची नहीं निकली उसे तत्काल निर्गत कराया जाए,

पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद प्रदेश सचिव जगत पाल सिंह जिला अध्यक्ष अरविंद यादव महानगर अध्यक्ष अजय यादव नगर अध्यक्ष अबरार खान मोहम्मद इस्लाम किसान नेता अनिल फौजी राजमणि यादव अमरजीत अमरनाथ शिवराम शर्मा राजू निषाद लालमति मायावती प्रभावती आज सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सामाजिक समरसता व एकता को दर्शाती है खिचड़ी : डॉ. ममता पांडेय

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जन्मोत्सव सप्ताह का शुभारम्भ