अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन ने सदर तहसील के सामने स्थित तिकोनिया पार्क में धरना पदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि को सौंपा। धरना स्थल पर आयोजित सभा को भाकियू जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने सम्बोधित किया।
सौंपे गये ज्ञापन में पुलवामा आतंकी हमले में मारे गये सीआरपीएफ जनवारों को शहीद का दर्जा देने, उनके गांवो में शहीद स्मारक बनवाने तथा पूरे देश में एक संविधान लागू करने की मांग की गयी। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश दूबे ने कहा कि धारा 370 तत्काल समाप्त किया जाय और प्रदेश के किसानों को कश्मीर में बसाया जाय। उन्होंने कहा कि देश में रह रहे आतंक के समर्थकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही भी सरकार करे। धरना प्रदर्शन करने वालों में संतोष कुमार सिंह, अभयराज ब्रम्हचारी, शिव प्रसाद पाण्डेय, अजय यादव, शिवशंकर मिश्र, रामकेवल विश्वकर्मा, रामजनम वर्मा, अशोक कुमार वैद्य, रामराज यादव, राम लाल मौर्य, सत्य नारायण पाण्डेय, राम भवन यादव, मुनीराम यादव, डा. राम श्रृंगार आदि शामिल थे।
Tags Ayodhya and Faizabad भारतीय किसान यूनियन
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …