साम्राज्यवाद के खिलाफ जंग करते हुए भगत सिंह ने दी कुर्बानी : सत्यभान सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जनौस कार्यकर्ताओं ने मनाया शहीद भगत सिंह का 114वां जन्मदिवस

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा की जिला कमेटी की ओर से मंगलवार को शहीद भगत सिंह का 114वां जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि साम्राज्यवाद के खिलाफ जंग को तेज करते हुए भगतसिंह ने कुर्बानी दी। आज सरकार क्रान्तिकरिओं का अपमान कर रही है उनके सपने को पूरा नही कर रही है।शोषण विहीन समाज की परिकल्पना करने वाले क्रान्तिकरिओं के देश मे शोषण बढ़ता जा रहा है।और नगर आयुक्त से मांग किया की भगत सिंग की बडी प्रतिमा लगाई जाय।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश खेतमज़दूर संगठन के प्रांतीय नेता कामरेड शैलेंद्र सिंह,जिलाध्यक्ष कामरेड यशोदा नन्दन,कामरेड वीके यादव, कामरेड रामदुलारे यादव,कामरेड राजेंद्र प्रसाद,जनवादी नौजवान सभा की नगर प्रभारी कामरेड मीना,संयोजिका कामरेड सपना पांडेय, कामरेड महावीर पाल,कामरेड शोएब अहमद,कामरेड रणजीत,माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,संदीप सहित दर्जनो युवा क्रांतिकारी नेता मौजूद रहे।

जिला अध्यक्ष कामरेड धीरज दिवेदी ने कहा कि जन्म 28 सितंबर, 1907 को ब्रिटिश भारत के पंजाब प्रांत के लायलपुर जिले (अब पाकिस्‍तान) के एक सिख परिवार में हुआ था. हालांकि उनके जन्‍म की तारीख पर कुछ विरोधाभास की स्थिति है. कुछ जगहों पर 27 सितंबर को उनके जन्‍मदिन का जिक्र मिलता है. उनके परिवार को देशभक्‍त होने के कारण ब्रिटिश राज के उस दौर में बागी माना जाता था. लाहौर में स्‍कूली शिक्षा के दौरान ही उन्‍होंने यूरोप के विभिन्‍न देशों में हुई क्रांतियों का अध्‍ययन किया. 13 अप्रैल, 1919 को हुए जलियांवाला बाग हत्‍याकांड ने उन पर गहरा असर डाला और गुलामी की जंजीरों में जकड़े भारत की आजादी के सपने देखने लगे। उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन के प्रांतीय नेता शैलेंद्र ने कहा कि 1923 में उन्‍होंने लाहौर के नेशनल कॉलेज में दाखिला लिया. इस कॉलेज की शुरुआत लाला लाजपत राय ने की थी. कॉलेज के दिनों में उन्‍होंने एक्‍टर के रूप में कई नाटकों मसलन राणा प्रताप, सम्राट चंद्रगुप्‍त और भारत दुर्दशा में हिस्‍सा लिया. उसी दौरान उन्‍होंने पंजाब हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता भी जीती. उस प्रतियोगिता में पंजाब की समस्‍याओं पर लिखने को कहा गया था।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में जगदीशपुर विधायक का हुआ सम्मान

माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी ने कहा कि महात्‍मा गांधी ने जब 1922 में चौरीचौरा कांड के बाद असहयोग आंदोलन को खत्‍म करने की घोषणा की तो भगत सिंह का अहिंसावादी विचारधारा से मोहभंग हो गया. उन्‍होंने 1926 में देश की आजादी के लिए नौजवान भारत सभा की स्‍थापना की. चंद्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी हिंदुस्‍तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन से जड़े. इसके बाद इस संगठन का नाम हिंदुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन एसोसिएशन हो गया.। असहयोग आंदोलन समाप्‍त होने के बाद जब हिंदू-मुस्लिम दंगे भड़क उठे तो उनको गहरी निराशा हुई. उसी दौर में उन्‍होंने अपने धार्मिक विश्‍वासों को त्‍याग दिया और वह यह मानने लगे कि आजादी के लिए क्रांतिकारी संघर्ष में धर्म एक बाधा है. उन्‍होंने बाकुनिन, लेनिन, ट्रॉटस्‍की जैसे नास्तिक क्रांतिकारियों के विचारों का गहरा अध्‍ययन शुरू किया.

1930 में लाहौर सेंट्रल जेल में उन्‍होंने अपना प्रसिद्ध निबंध ’’मैं नास्तिक क्‍यों हूं’’ (व्‍हाई एम एन एथीस्‍ट) लिखा.। नगर प्रभारी कामरेड मीना ने कहा की लाहौर षड़यंत्र केस में उनको राजगुरू और सुखदेव के साथ फांसी की सजा हुई और 24 मार्च 1931 को फांसी देने की तारीख नियत हुई. लेकिन नियत तारीख से 11 घंटे पहले ही 23 मार्च 1931 को उनको शाम साढ़े सात बजे फांसी दे दी गई. कहा जाता है कि जब उनको फांसी दी गई तब वहां कोई मजिस्‍ट्रेट मौजूद नहीं था जबकि नियमों के मुताबिक ऐसा होना चाहिए था।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya