-आरोपी के आधा दर्जन अवैध ठिकानों की रिर्पोट तैयार, मंगलवार को फिर चल सकता है बुलडोजर
अयोध्या। भदरसा कस्बे मे सामुहिक दुष्कर्म के मामले में योगी सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई जारी है। नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी मुईद खान की अवैध संपत्तियों की रिपोर्ट प्रशासन द्वारा तैयार कराई जा रही है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर इसकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल सकता है।
राजस्व विभाग की टीम उप जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी के निर्देशन में मुख्य आरोपी मुईद खान की उन भूमियों की तलाश में जुटी हुई है जो उसने अवैध तरीके से अर्जित की है या फिर जो सरकारी जमीन पर हैं और उन पर मुईद खान ने अवैध कब्जा कर वहां इमारतों का निर्माण कर लिया है।
उप जिलाधिकारी सोहावल ने बताया कि मुईद खान के उस निर्माण को मंगलवार को ढहाया जाएगा, जिसमें पुलिस चौकी संचालित थी। वह कब्रिस्तान की भूमि है। जिस भवन में बैंक संचालित है उसकी कुछ भूमि तालाब की भूमि में है। उन्होंने बताया कि अन्य भूमि की भी जांच की जा रही है। यही नहीं आरोपी मोईद खान के करीब आधा दर्जन अवैध ठिकानों की जानकारी राजस्व टीम को प्राप्त हुई है।
राजस्व विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें 7 दिनों से भदरसा में आरोपी के द्वारा अवैध कब्जे और अवैध निर्माण की छानबीन में लगी हुई है। बेकरी के निकट रोड पर निर्मित शॉपिंग कंपलेक्स की दुकानें खाली कराई जा रही हैं। इसमें चल रही पंजाब नेशनल बैंक की भदरसा शाखा को भी खाली करने का आदेश दिया जा चुका है।
बताया कि पुलिस चौकी सहित अन्य जमीनों की पैमाइश करके शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार व लेखपालों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रही।