-सीएमओ डॉक्टर संजय जैन ने एम्बुलेंस से क्वीन मैरी में कराया भर्ती
अयोध्या। भदरसा की गैंगरेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ केजीएमयू के क्वीन मैरी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सोमवार को दोपहर में सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया। साथ में सीएमओ डॉक्टर संजय जैन खुद गए। साथ ही अन्य डॉक्टरों की देखरेख में पीड़िता को लखनऊ लाया गया।
सीएमओ डॉ जैन ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए अयोध्या रेप पीड़िता को लखनऊ लाया गया। जहां क्वीन मैरी की डॉ सुजाता देव के नेतृत्व में इलाज शुरू हुआ है। क्वीन मैरी अस्पताल में लखनऊ के सीएमओ डॉ मनोज अग्रवाल भी मौके पर मौजूद रहे। सोमवार शाम पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट जारी की गई।
जारी बुलेटिन में बताया गया कि किशोरी को शाम करीब 3 बजे क्वीनमेरी में भर्ती कराया गया है जिसके बाद प्राथमिक जांचें की गई हैं।विशेषज्ञों की टीम रोगी की स्थिति का आंकलन कर रही है। उचित उपचार दिया जा रहा है।