गोशाईगंज । अम्बेडकरनगर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा का बाकरगंज मया गोशाईगंज में विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू की अगुवाई में जोरदार स्वागत हुआ। सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों की जीवन शैली को विकसित करने का प्रयास योजनाओं की श्रंृखलाओ के माध्यम से किया है। मुद्रा लोन के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया गया है। विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा कि सरकार ने गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय तथा गैस कनेक्शन प्रदान किया है। सबका साथ सबका विकास के सिद्धान्त पर चलते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्रदान किया है। इस अवसर पर विधायक रामचन्दर यादव, विधानसभा प्रभारी अभिषेक मिश्रा, रमेश सिंह, विकास सिंह, नीलम सिंह, अमर बहादुर सिंह गुड्डू, शेखर जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, विनीत सिंह बिन्नू, जेपी सिंह, डा विजय लक्ष्मी जायसवाल मौजूद रही।
भाजपा प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा का हुआ स्वागत
10
previous post