जनसम्पर्क के दौरान सड़क निर्माण का महापौर ने किया निरीक्षण
अयोध्या। कमल संदेश पदयात्रा के तीसरे दिन अंगूरीबाग वार्ड में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लाभार्थियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में आवास योजना के सुनीता पत्नी रामदयाल, आरती पत्नी संतोष, सुनील पुत्र जगदेव शामिल रहे। विधायक ने पदयात्रा के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के पात्रों को दिया गया है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर आलोक द्विवेदी, ओम मोटवानी, प्रमोद मौर्या, बजरंगी साहू मौजूद रहे। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय के नेतृत्व विद्याकुंड वार्ड में केन्द्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाते पत्रकों का वितरण किया गया। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि हर पात्र को निःशुल्क आवास, शौचालय, गैस व विद्युत कनेक्शन प्रदान किया गया है। सरकार ने गरीबों के जीवन स्तर को विकसित करने का कार्य किया है। इस दौरान महापौर सड़क निर्माण का निरीक्षण भी किया। मानक के अनुरुप सड़क निर्माण हेतु सम्बंधित को निदेर्शित किया। इस अवसर पर रमेश दास, विनोद श्रीवास्तव, बालकृष्ण वैश्य, परमानंद मिश्रा, शैलेन्द्र मोहन मिश्रा छोटे, सुमेरा देवी, विद्याकांत द्विवेदी मौजूद रहे।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने राममनोहर लोहिया व बहादुरगंज वार्ड में जनसम्पर्क किया व लाभार्थियों से संवाद स्थापित किया। महानगर कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को समर्पित है। जनसम्पर्क के दौरान मिल रहा जनसमर्थन दर्शा रहा है कि सरकार की नीतियों को लेकर जनता में उत्साह का माहौल है। इस अवसर पर रंजीत पाण्डेय, दीपक जौहरी, राजीव श्रीवास्तव, रामनंदन तिवारी, तिलकराम मौर्या, सुनील यादव, शंकुतला गौतम मौजूद रहे।
वहीं भगत सिंह वार्ड में महानगर उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह लल्लू की अगुवाई में जनसम्पर्क हुआ। इस अवसर पर विनोद गुप्ता, अमल गुप्ता, विक्की, आकाश मणि त्रिपाठी, बब्लू मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अशोका द्विवेदी की अगुवाई में अश्वनीपुरम वार्ड में महिला मोर्चा के द्वारा जनसम्पर्क किया गया, लाभार्थियों को सम्मानित किया व केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के पत्रक का घर घर वितरित किया। इस अवसर पर शशीरानी शर्मा, लक्ष्मी पाण्डेय, मंजू गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, रीना द्विवेदी, सविता यादव मौजूद रही। सुभाष चन्द्र वार्ड में सहकारी बैंक के सभापित धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू, अमित तिवारी बाबा, अजय ओझा, शैलेन्द्र कोरी, दिनेश जायसवाल, नरेन्द्र मिश्रा, स्मृता तिवारी, धीरज यादव मौजूद रहे। बहूबेगम वार्ड में मुरारी यादव, ओम प्रकाश अंदानी, राकेश सिंह, अरविंद सिंह ने जनसम्पर्क किया।