गोसाईगंज। गोसाईगंज कस्बे के महादेवा घाट पर बीते पांच दिन से चल रहे रामदरबार,हनुमान जी,दुर्गा माता,गणेश जी व शनिदेव की बिग्रहो का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के अंतिम दिन समस्त बिग्रहो की शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण करने के बाद महादेवा घाट पहुंची और पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ अपने स्थान पर विराजमान हुई।
शोभायात्रा का स्वागत पूरे कस्बे में लोगो ने धूप दीप आरती करते हुए किया। वंही जगह जगह लोगो ने शोभायात्रा के साथ चल रहे श्रद्धालुओ को जलपान भी कराया। शोभायात्रा में मन्दिर के व्यवस्थापक हनुमान प्रसाद गुप्ता,ध्रुव बरनवाल,जयप्रकाश गुप्ता,अनिल कुमार मल्हू,रामबिलास सोनी,चेयरमैन रमेशचन्द्र पप्पू,हनुमान सोनी सहित भारी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।