जनपद के 36 केन्द्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अविवि में बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रशासन ने की बैठक

अयोध्या। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को सायं स्वामी विवेकानंद सभागार में केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 6 जुलाई पूरे प्रदेश में बीएड प्रवेश कराई जायेगी। जनपद अयोध्या में कुल 36 केन्द्र बनाये गये है। जिसमें 16 हजार 787 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेटस प्रतिबन्धित किया गया है। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए केन्द्र पर तीन या चार स्थानों पर अनुक्रमांक चस्पा किया जायेगा। सीटिंग प्लान के अनुसार ही छात्रों का बैठाया जायेगा। प्रदेश शासन द्वारा दिए गए कोविड के प्रोटोकॉल का अनुपालन प्रत्येक केन्द्र को करना होगा। अवध विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी उमानाथ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा कराई जानी है। अयोध्या सहित सात जनपदों में कुल 149 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें 63 हजार 146 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन प्रत्येक केन्द्रों पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। इसके अलावा केन्द्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा सकुशल सम्पन्न होगी। परीक्षा के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखना बहुत जरूरी है। यह भी सुनिश्चित करना होगा कि केन्द्र पर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रयोग नही होगा। सभी को पूरी सतर्कता एवं सक्रियता के साथ परीक्षा सम्पन्न करानी है। बैठक में महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली के प्रतिनिधि डॉ0 पवन कुमार सिंह ने केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों को बताया कि परीक्षा की पवित्रता बनाये रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। किसी भी परीक्षा केन्द्र से पांच सौ मीटर की परिधि में कोई फोटोकॉपी की दुकान नही खुलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।

इसे भी पढ़े  विद्युत आउटसोर्स कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन

बैठक में अविवि नोडल समन्वयक प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराये। परीक्षा समाप्ति पर कक्ष निरीक्षक द्वारा ओएमआर व बुकलेट प्राप्त करने के उपरांत ही छात्रों को कक्ष से बाहर जाने की अनुमति दी जायेगी। अभ्यर्थी अपने साथ ओएमआर की तृतीय प्रति साथ ले जा पाएंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रों पर तैनात पर्यवेक्षक एक दिन पूर्व केन्द्रो पर जाकर सीटिंग प्लान का अवलोकन करेंगे। बैठक में गौतम बुद्ध राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य व उप नोडल समन्वयक डॉ0 सुनिता अवस्थी ने भी परीक्षा सम्बन्धित दिशा-निर्देश प्रदान किया। बैठक का संचालन डॉ0 मोहन चन्द्र तिवारी ने किया। उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा सम्बधित गाइडलाइन से अवगत कराया। धन्यवाद ज्ञापन जनपद समन्वयक प्रो0 गंगाराम मिश्र ने किया। इस अवसर पर साकेत प्राचार्य डॉ0 अभय कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में केन्द्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya