– प्राथमिक शिक्ष संघ के पदाधिकारियों ने नवागत बीएसए का किया स्वागत
अयोध्या। राष्ट्र की नींव के निर्माण का सुअवसर हमें बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत रहते मिल रहा है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने शिक्षकों को अग्रिम पंक्ति का योद्धा कहा। एडी बेसिक सभागार में आयोजित स्वागत समारोह में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।
प्रांतीय ऑडिटर एवं जिलाध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी ने स्वागत करते हुए कहा कि कि हमारा प्रयास रहेगा कि शासन के दिशा निर्देशों एवं मंशा के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण में उत्तरोत्तर सुधार करके अयोध्या को प्रदेश में अग्रणी जनपद बनाया जाए।संचालन कर रहे जिलामंत्री चक्रवर्ती सिंह ने कहा कि विभागीय कार्यों में संगठन का सकारात्मक सहयोग रहेगाघ् ,नवागत बीएसए से अपेक्षा है कि शिक्षक समस्याओं के त्वरित निस्तारण मे तत्परता होगी।
जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भारती, संतोष कुमार द्विवेदी, रामानुज तिवारी, संतोष यादव, धीरज शुक्ला,तहसीन बानो ,राम निहाल यादव, अविनाश पांडे, मो. आरिफ, अरविंद पाठक, सत्येंद्र गुप्ता, अनिल सिंह ,जय हिंद सिंह , संजय सिंह, उद्धव श्याम तिवारी, सत्येंद्र पाल सिंह, समीर सिंह प्रवेश कुमार , सुशांत, रणविजय, नरेंद्र सिंह,संचराज वर्मा,भगवती गुप्ता रविंद्र गौतम,जमाल जामवंत, प्रहलाद गौतम, विद्या यादव,सीमा सिंह , कीर्ति श्रीवास्तव, सुनील अवस्थी, शिवेंद्र त्रिपाठी, आदेश कुमार, राम सुरेश, नागेंद्र सिंह,निर्मल कुमार सिंह, उदय प्रताप सिंह, रवि सिंह ने भी स्वागत किया है।