-महापौर व नगर आयुक्त ने किया स्वामी विवेकानंद व जयप्रकाश नगर वार्ड का निरीक्षण
अयोध्या। जनाना अस्पताल मार्ग पर स्थित रेनू मेमोरियल ऑर्थो सेंटर के बगल गली के मुहाने पर सुबह के 7ः00 बजे नगर निगम के कर्मचारी व अधिकारी एकत्र थे। इसी बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी एवं नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार पहुंचे। यहां से उपसभापति राजेश गौड़, पार्षद हरिश्चंद्र, अनिल सिंह, केंद्रीय दुर्गा पूजा के सुप्रीत कपूर, भाजपा कोषाध्यक्ष बृजेंद्र जायसवाल आदि के साथ शुरू हुआ पैदल भ्रमण कर निरीक्षण का सिलसिला।
गली की ओर मुड़ते ही जल भराव की समस्या सामने आई। सुप्रीत कपूर ने बताया कि पुलिस लाइन का पानी इधर आने से बरसात के दौरान रास्ते में दो फीट पानी भर जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित होता है। यहां पूछताछ में लोगों ने बताया कि अस्पताल के बगल से आने वाले नाले पर अतिक्रमण होने से जल भराव की समस्या हो रही है। नगर आयुक्त ने सफाई के मद्देनजर जांच कर अतिक्रमण हटाने एवं अस्पताल की बाउंड्री पर गेट लगाने का निर्देश दिया।
’नगर की सरकार आपके द्वार’ मुहिम के तहत किए गए निरीक्षण में सफाई कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। ऋषि टोला से चौक-फतेहगंज मार्ग को जोड़ने वाली गली में महापौर ने टूटी पटिया को बदलने का निर्देश दिया। यहां मशीन से सफाई के बावजूद जल जमाव की स्थिति पाई गई। पार्षद हरिश्चंद्र ने पोकलैंड लगाकर नाले की गहराई बढ़ाने की आवश्यकता जताई। महापौर ने इस गली में भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बैरियर लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने अस्वस्थ भाजपा नेता चितरंजन श्रीवास्तव के आवास पर जाकर उनके कुशलक्षेम पूछा।
फतेहगंज चौराहे पर व्यापारियों ने महापौर का फूलमाला से स्वागत किया। महापौर ने यहां गली में स्लोप तत्काल प्रभाव से बनवाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने रामजानकी मंदिर परिसर पहुंचकर दुर्गा पूजा के पंडाल का अवलोकन किया और यहां बेहतर जल निकासी के मद्देनजर सकरी पुलिया को तोड़कर नया बनवाने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने दीपावली के बाद जेसीबी से गली को ऊंचा करने का भी निर्देश दिया। पंडाल के पास राविश डालकर आवागम सुगम बनाने का निर्देश नगर आयुक्त ने दिया। उन्होंने पानी की जांच कराई, जिसकी गुणवत्ता सही पाई गई।
यहां सफाई के लिए जेसीबी के साथ नाला गैंग भी तत्पर दिख रहा था। यहां थोड़ी देर रुक कर बातचीत करने के बाद महापौर फतेहगंज ओवर ब्रिज की और बढ़े। ओवरब्रिज के नीचे वाहन खड़े देखकर नगर आयुक्त ने उन्हें हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने यहां हैंडपंप रीबोर कराने, पार्किंग व्यवस्था सही करने, पूजा के लिए मूर्ति आने के पहले रास्ते की मरम्मत कराने की हिदायत दी।
उन्होंने बूचड़खाना की जगह पार्किंग तथा दुकानों के लिए परियोजना तैयार करने का निर्देश दिया। दाल मंडी में दुर्गा पंडाल के ऊपर लटक रहे बिजली के तार को देखते हुए पंडाल की ऊंचाई कम करने की आवश्यकता जताई।
उन्होंने मौके पर एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया और प्रकाश व्यवस्था सही करने का निर्देश दिया। चौराहे पर श्रीबाल समारोह दुर्गा पूजा समिति ने शौचालय की मांग की। इसके निर्माण के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए। महापौर ने इस स्थल के सुंदरीकरण कराने की आवश्यकता जताई। उन्होंने झाड़ू गोदाम से दूध डेयरी तक पानी की पाइप लाइन डलवाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर अपर आयुक्त भारत कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, अधिशासी अभियंता निर्माण राजपति यादव, सहायक अभियंता जलकर जयकुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, भाजपा कोषाध्यक्ष बृजेंद्र जायसवाल, दुर्गा पूजा समिति के पवन मित्तल, मनमोहन जायसवाल, दुर्गा केसरवानी, मनोज अग्रहरि, जुगल किशोर आदि मौजूद रहे।