बाराबंकी । थाना कोतवाली स्थित सफेदाबाद कस्बे में आर्थिक तंगी से परेशान शख्स ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की जहरीला पदार्थ देकर खुद सुसाइड कर लिया।
दिल-दहला देने वाली इस घटना से यहां पर हड़कंप मच गया है। पता चला है कि सुसाइड करने वालों में मां-बाप और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। बच्चों में दो बेटियां और एक बेटा है। शुरुआती पूछताछ में परिवार के आर्थिक तंगी के चलते सुसाइड करने की बात सामने आ रही है। मौके पर पुलिस-प्रशासन जांच-पड़ताल में जुटा है।
पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सफेदाबाद में रहने वाले 37 वर्षीय विवेक शुक्ला, उनकी पत्नी अनामिका, दो बेटियां पोयम शुक्ला (10 वर्ष), ऋतु शुक्ला (7 वर्ष) और बेटा बबल शुक्ला 5 वर्ष मृत पाए गए। आस-पड़ोस वालों के अनुसार परिवारवालों को दो दिन से किसी ने नहीं देखा था। शुरुआती जांच में पुलिस को ऐसा लग रहा है कि बच्चों की हत्या करने के बाद पिता ने आत्महत्या की है। वहीं मामले में एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें विवेक शुक्ला ने लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया है।