बीकापुर। तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी बीकापुर बृजेन्द्र द्विवेदी की अध्यक्षता में बार और बेंच की बैठक हुई। बैठक हंगामेंदार होते हुए भी सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। करीब ढाई घण्टो से अधिक समय तक चली इस हंगामी बैठक में अधिवक्ताअेा ने दलालों बिचैलियों और नकली प्रापर्टी डीलर बने शिकारियों से उपजी न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर समस्या के दर्द को अधिवक्ताओ ने बिन्दुवार उडेला। अधिवक्ताओ ने पिछले कई महीनों से नायब तहसीलदार की कोढ पर दर्जन भर से अधिक अविवादित प्रक्रियापूर्ण मामलों का निस्तारण न हो पाने का भी मुद्दा उठाया साथ ही क्षेत्रीय राजस्व लेखपालों को सैकडो की तादात में हदबरारी विभाजन तथा गलती सुधार/लोभ जैसे मामलों की रिर्पोट के लिए भेजी गयी पत्रावलियों को लेखपाल स्तर पर ही लम्बित रहने से कार्यवाही न हो पाने का दर्द गिनाया। इसके अलावां कम्प्यूटर फीडिंग में विलम्बता बाहरी दलालों का अतिक्रमण जैसे गंभीर मसलों से न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था बदहाल हो जाने तक का रोना रोया। एसडीएम बीकापुर श्रीद्विवेदी ने अधिवक्ताओ की व्यथा कथा को सुनकर सभी सहायक रजिस्टार कानूनगो राजस्व लिपिक कम्प्यूटर फीडिंग आपरेटर तथा न्यायालयों के सभी पेशकार व अहरमद को तलब कर उनसे विन्दुवार सवाल पूछे और असहमत होने पर कडी हिदायत दी तथा तहसीलदार बीकापुर को समस्याओ के शीघ्र निराकरण के लिए जिम्मेदारी सौंपी। इसके साथ ही एसडीएम ने हाई कोर्ट डायरेक्शन के मामलो के समय सीमा भीतर निस्तारित कराने में सहयोग देने की अपील के साथ साथ अधिवक्ताओ से भी अनावश्यक हडताल पर विराम लगाने तथा सप्ताह में कम से कम दो दिन अनवरत न्यायिक प्रक्रिया सम्पादित कराने की अपील की। एसडीएम ने यह भी निर्देश दिया कि रिक्त पडे न्यायालय नायब तहसीलदार साहगंज व तारून से जुडी नयी पत्रावलियां तहसीलदार स्वयं निस्तारित करे। उन्हे रिक्त न्यायालय पर स्थानान्तरित न की जाय। उन्होने यह भी कहा कि अधिवक्ता अनावश्यक अविवादित लम्बित मामलो की सूची संघ के माध्यम से उन्हे सौंप दे। उनका शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा साथ ही वे स्वयं तहसील की न्यायिक और प्रशासनिक प्रक्रियाओ की मानीटरिंग करेगें और 12 नवम्बर के बाद पुनः बार बेन्च की बैठक करके प्रगति की समीक्षा करेगें। बैठक में एसडीएम के अलावां तहसीलदार दिगविजय सिंह एमजे जंग बहादुर यादव राजस्व लिपिक फिरदौस अंजुल चीफ कम्प्यूटर आपरेटर सुशील श्वेता आरती शुक्ला फौजदारी अहलमद आरबी यादव सभी एआरके सहित अनेक जिमेदार कर्मचारी के अलावंा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद यादव उपाध्यक्ष विजय पाण्डेय मंत्री ब्रम्हानन्द मिश्रा पूर्व अध्यक्ष लालतणि पाण्डेय तुलसीराम तिवारी ओमप्रकाश तिवारी शेख मोहम्मद इशहाक शोभनाथ तिवारी रामतेज वर्मा पूर्व मंत्री बृजेश यादव मो0 शोएब उमेश पाण्डेय श्याम नरायन पाण्डेेय पूर्व वरिष्ठ आबाद अहमद खान राम इकबाल मिश्रा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।
बार व बेंच की हुई हंगामेदार बैठक
11
previous post