बीकापुर। जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक सेल तहसील इकाई बीकापुर के द्वारा 9 सूत्रीय किसान समस्याओं के निदान के लिए शुक्रवार को जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक महमूद अहमद के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया जो प्रधानमंत्री भारत सरकार को प्रेषित है।
प्रधानमंत्री भारत सरकार को भेजे गए ज्ञापन में प्रमुख मांगे मलेथूकनक रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए स्वच्छ पेयजल शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम के साथ महीनों से खराब पड़े इंडिया मारका टू हैंड पंप ठीक कराने सुलभ शौचालय बनवाने जैसी स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधा दिलाई जाए ग्राम पंचायत बछरामपुर का राजस्व गांव खेमा सराय निवासी पुष्पा देवी पत्नी हरिराम मालती देवी पत्नी जमुना प्रसाद चुन्नीलाल पुत्र रामजस लालमति पत्नी चुन्नीलाल विजय कुमार पुत्र ओंकार दूर पता पत्नी शिव कुमार सुनीता पत्नी सत्रोहन निवासी शेरपुर पारा काबिज फातिमा पत्नी सरोवर निवासिनीचैरे चंदौली गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही हैं ऐसे लोगों को आवास और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने नगर पंचायत बीकापुर के गरीब व पात्र व्यक्ति शकुंतला देवी पत्नी हनुमान प्रसाद अनीस बेगम पत्नी दिल शेर वीर गुप्ता पत्नी राजेंद्र कुमार शकीला बेगम पत्नी अली अब्बास अमीनी बेगम पत्नी सबाब हैदर आशा देवी पत्नी रामबाबू समस्त निवासी गढ़ मोहल्ला तेंदुआ माफी को आवासीय सुविधा तथा राजेंद्र कुमार पुत्र बाबूलाल उर्मिला पत्नी जमुना प्रसाद गुप्ता को शौचालय एवं उदय राज पुत्र रामाश्रय निवासी बीकापुर निशा पत्नी मोहम्मद सईद तेंदुआ माफी को विधवा पेंशन शीघ्र दिलाया जाए केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग किया है कि शासन से जारी योजनाएं गरीब पात्रों तक यथाशीघ्र दिलाने की अपेक्षा की है 9 सूत्री किसानों से जुड़ी मांग का ज्ञापन एस डी एम के प्रतिनिधि तहसीलदार विनोद कुमार सिंह को दिया गया है इस मौके पर अल्पसंख्यक के ब्लॉक अध्यक्ष नन्हे अली सुमित कौशल अशरफ विनीत गुप्ता आदि पदाधिकारी मौजूद है।
Check Also
छात्र-छात्राओं ने दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीक्षांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के …