विलय के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। यूनाईटेड फोरम आफ बैंक यूनियन्स फैजाबाद के आवाहन पर बैकिंग उद्योग के 10 लाख से ज्यादा बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों ने बैंक आफ बड़ौदा, विजया बैंक एवं देना बैंक के विलय के विरोध में राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय हड़ताल किया। फैजाबाद जनपद में युनाईटेड, फोरम आफ बैंक यूनियन्स के अध्यक्ष का.वीके सिंह एवं मंत्री का.डीसी टण्डन के नेतृत्व में बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी ने बैंक आफ बड़ौदा कृष्णा पैलेस शाखा पर एकत्रित हुए और वहां से रैली निकालकर पैदल मार्च एवं सरकार की बैंक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुये सेन्ट्रल बैंक मुख्य शाखा सिविल लाईन पर पहुंचकर उपरोक्त विरोध प्रदर्शन को सभा में परिवर्तित कर दिया। सभा को अध्यक्ष वीके सिंह एवं मंत्री डीसी टण्डन ने बताया कि आज की एक दिवसीय हड़ताल से जनपद में पूर्ण तालाबंदी है, क्लीयरिंग हाउस पूर्णतया बंद है। क्लीयरिंग बंद होने से 100 करोड़ से ज्यादा के चेक प्रभावित हुये। यूपीबीईयू के अध्यक्ष केके रस्तोगी एवं मंत्री साथी सुभाष श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार उद्योगपतियों के दबाव में बैंक का विलय कर रही है जिससे बड़े अशोध्य ऋणों से जनता का ध्यान हटाया जा सके तथा बैंक के एनपीए की वसूली न करके निजीकरण की साजिश कर रही है बैंको के बंद होने से शाखाए बंद होगी बैंकिंग सेवा प्रभावित होगी। सभा को संरक्षक का.रूपराम तिवारी, जेपी गुप्ता, अवधेश श्रीवास्तव, विक्रान्त गुप्ता, सर्वजीत सिंह, एसपी चौबे, आरआर शर्मा, पवन सिंह, विकास श्रीवास्तव, रामचन्द्र यादव, सुरेश गुप्ता, कमलेश, विमल कुमार, आशुतोष सक्सेना, आरके चौरसिया, आरपी तिवारी, अवधेश वर्मा आदि रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya