परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर डीएम ने की बैठक
अयोध्या। चौदह कोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा व कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के साथ उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले निर्णय के बाबत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी अपर जिलाधिकारी, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर अब तक की गई तैयारी की समीक्षा की।
बैठक में उन्होंने कहा कि सतत निगरानी के साथ चौकसी बरसने की आवश्यकता है, जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिन अधिकारी/कर्मचारियो ड्यूटी लगी है उन्हें ड्यूटी आदेश मिल गये हो उनके अटेंडेंस ली जाए। उन्होंने बताया कि सभी विभाग को यह पता है कि उनका क्या रोल है और उनके द्वारा क्या किया जाना है जो भी कार्य है उसे जल्द पूरा कर लिया जाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि तैनात स्टाफ जब तक जोनल मजिस्ट्रेट की अनुमति नहीं होगी तब तक आप लोग डियूटी पॉइंट को नहीं छोड़ेंगे यदि किसी को ड्यूटी चेंज कराना है तो उसका अधिकार केवल जोनल मजिस्ट्रेट को रहेगा। उन्होंने कहा जो भी कार्य करना है उसे अभी से कर ले इस बार यह अतिरिक्त व्यवस्था हो जाए तो कोई परेशानी नहीं है। उन्होंने अयोध्या व गुप्तार घाट में नौका विहार पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लागू कर दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई, पेयजल, विद्युत, सुरक्षा, खाद्य, सुरक्षा व स्वास्थ्य की ऐसी व्यवस्था हो की आवश्यकता पड़ने पर उसे तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। जिलाधिकारी ने सभी पशुपालकों को निर्देश दिए हैं कि अपने पशुओं को मेला के दौरान खुला नहीं छोड़ेंगे अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम व खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अपने क्षेत्र में छुट्टा जानवरों को पकड़ कर अस्थाई आश्रय स्थल पर भेजें। जिलाधिकारी ने सभी उसे कहा कि जो मिश्रित आबादी है, जहां भी मिश्रित आबादी हैं या मिश्रित आबादी के क्षेत्र हैं वहां दोनों धर्मों के संभ्रांत नागरिकों से बात कर ले कोई समस्या हो तो उसका निराकरण करा ले। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि भंडारा के आयोजकों को बुलाकर भंडारा स्थल पीछे रखने के साथ वहां डस्टबिन की व्यवस्था हेतु बात कर ले भंडारा स्टाल को चूना से स्थल चिन्हित कर दें। जिलाधिकारी ने बताया कि सुलभ शौचालय के साथ-साथ मेला क्षेत्र में 10 स्थानों पर अस्थाई शौचालय वॉटर टैंकर लगाए गए हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि यहां की फोर्स तथा बाहर से जो भी फोर्स व उनके अधिकारी आए हैं उनको विस्तार से ब्रीफ कर दें कि उन्हें क्या-क्या किस समय करना है, ब्रीफिंग से सब को यह पता होता है उन्हें क्या करना है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर वैभव शर्मा व एसपी सिटी ने भी मेला को सकुशल संपन्न कराने के टिप्स दिए बैठक में सभी सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मेले से जुड़े अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थिति थे।