-जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिट्रेट किये गये तैनात
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया है कि स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार ईदुज्जुहा बकरीद त्यौहार 21 जुलाई को है। उन्होंने इस त्यौहार को कोविड प्रोटोकाल तथा शासन के निर्गत आदेशों के अनुसार मनाये जाने का निर्देश दिया तथा सम्बंधित क्षेत्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की डियुटी लगायी गयी है इसी प्रकार पुलिस अधिकारी की भी डियुटी लगायी गयी है तथा यह डियुटी आदेश 21 जुलाई से 23 जुलाई तक प्रभावी रहेगा तथा सभी तहसीलों में भी ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है, जिससे कि आम जानकारियां मिलती रहे तथा अपने-अपने क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण भी करते रहे।
जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट के कक्ष को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका फोन नम्बर 223753 है। तहसील सदर में जोनल मजिस्ट्रेट जीएल शुक्ला अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व मो0 9454417612, तहसील बीकापुर में जेपी सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था मो0 9450385269, तहसील सोहावल में पुरूषोत्तम दास गुप्ता मुख्य राजस्व अधिकारी मो0 9454419036, तहसील रूदौली में लव कुमार सिंह अपर जिला मजिस्ट्रेट मो0 9839194589 व तहसील मिल्कीपुर में ओम प्रकाश गुप्ता उप संचालक चकबंदी मो0 9415192863 को बनाया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट में राम शंकर, डिप्टी कलेक्टर को चौक मो0 8299308189, विजय कुमार मिश्र डिप्टी कलेक्ट्रेट को रिकाबगंज मो0 945090600, अरविन्द त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर को फतेहगंज मो0 9459406369 व देवेन्द्र प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर को सहादतगंज मो0 8299859598 को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट 9454416111 एवं रेजीडेंट मजिस्ट्रेट अयोध्या 9454416112 अपने अपने क्षेत्र तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर, सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र व अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे।
आयुक्त और आईजी ने दी बधाई
-मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल व आईजी डा. संजीव गुप्त ने संयुक्त रूप से सभी मण्डलवासियों को ईद-उल-अजहा (बकरीद) की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि बकरीद पर्व में सामूहिक कुर्बानी को प्रतिबंधित रखा गया है। विगत वर्ष जहां-जहां कुर्बानी हुई थी वही इस वर्ष भी कुर्बानी सरकार की गाइडलाइन के अनुसार होगी। कोरोना महामारी के चलते किसी भी मस्जिद में 50 से अधिक लोग एकत्र नही हो सकेंगे।
मण्डलायुक्त ने मण्डल के सभी जनपदों के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है। कोविड की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुये आप अपने-अपने जनपदों में सरकार एवं शासन की गाइडलाइन एवं प्रोटोकाल के अनुसार त्यौहार को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ त्यौहार को सम्पन्न कराये तथा जोनल, सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती करायें।