अयोध्या। भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2076 के शुभ अवसर पर बजाजा परिवार द्वारा रक्त शिविर चैक-बजाजा अयोध्या में लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने प्रभु श्रीराम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर सभी को नववर्ष की शुभकामनायें दीं एवं बजाजा परिवार के इस रक्तदान शिविर के कदम की सराहना की। इस मौके मुख्य अतिथि अयोध्या विधायक श्री गुप्त ने कहा कि अंग्रेजी नववर्ष जो अपनी भारतीय संस्कृति को निगलता जा रहा है उसे पूर्ण रूप से नकार कर अपना भारतीय नववर्ष मनाने की अपील की एवं शिविर में मौजूद रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन कर आशीर्वाद दिया। बजाजा परिवार अध्यक्ष संदीप मंध्यान ने बताया कि यह परिवार समय-समय पर कई सारे समाजहित एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन करता रहता है। इस अवसर पर लगभग 26 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें सिन्धी समाज के मुखिया परसराम तोलानी एवं परिवार के डा0 अरविन्द कुमार, विष्णु प्रसाद, डा0 करूण कुमार, देवेन्द्र मिश्र दीपू, प्रतीक वैश्य, आशीष गुप्ता, अजय वैद्य, मनोज रस्तोगी, विनय कसौधन, अनुराग वैश्य, स्वप्निल रस्तोगी आदि ने जलपान एवं जूस पिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डा0 आसिफ एवं ममता खत्री ने सभी का परीक्षण करके उन्हें चिकित्सकीय उपाय बताये। शिविर में रक्तदान करने वालों में डा0 विवेक श्रीवास्तव, सुभाष चंदानी, नीरज पटेल, अभिषेक अग्रवाल, योगेश रस्तोगी, प्रकाश मंध्यान, निखिल गुप्ता, आशीष कुमार, अभिषेक अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, गोल्डेन खत्री, मनीष साधवानी, अजय गुप्ता, सम्पूर्णानन्द सिंह, धर्मेन्द्र निषाद, प्रखर रस्तोगी, तनु प्रकाश, पिन्टू गुलाटी, बसन्त गुप्ता, गौरव रावलानी, सावंत कुमार, आशीष पटवा आदि ने अपना रक्तदान कर महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बजाजा परिवार ने लगाया रक्तदान शिविर
14