नहर में कार गिरने से हुआ था हादसा, मृतकों की संख्या हुई चार
रुदौली। रविवार की सुबह राष्ट्रीय राज मार्ग स्थित कार हादसे का शिकार होकर नहर में डूबे युवक का शव लगभग 32 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के भेज दिया।
ज्ञातव्य हो कि रविवार की सुबह रौजागांव के समीप शारदा सहायक नहर में ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर में गिर गई थी। इस हादसे में अजय यादव मो ,साजिद व मो साद निवासीगण गौरीगंज देवरिया की रविवार को ही मौत हो गई थी। कार में कुल पांच लोग सवार थे ।जिसमें मोनू अहमद निवासी गौरीबाजार किसी तरह जान बचाकर नहर से सही सलामत बाहर निकल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थी वहीं कार में सवार विकास जायसवाल उर्फ दीपू पुत्र हरि श्याम जायसवाल लगभग 28वर्ष निवासी गौरीबाजार देवरिया नहर के बहाव में लापपता हो गया था। रविवार को लापता विकास का पता लगाने के लिए पुलिस क्षेत्राधि कारी डा धर्मेन्द्र यादव व कोतवाल रुदौली विश्वनाथ यादव भेलसर चैकी इंचार्ज निर्मल सिंह के साथ दिनभर प्राइवेट गोताखोरों के सहारे काफी मेहनत की । लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था। गौरीगंज जनपद देवरि या से पहुंचे लापता युवक के परिजन काफी परेशान थे ।सोमवार की दोपहर नहर में लापता विकास जायसवाल का शव घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर एक बबूल के पेड़ फंसा देखा गया। जिसे पुलिस ने गोताखोरों की मदद से परिजनों के सामने बाहर निक लवाया। क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव ने बताया पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को शव सौप दिया जायेगा।