अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीडा विभाग आवासीय परिसर में कुलपति ब्रिगेड वर्सेस रजिस्ट्रार ब्रिगेड के मध्य बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा एमिनिटी भवन में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों, कर्मचारियों और प्राध्यापकों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ कर जीत की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में पहले इंडोर खेलों में बैडमिंटन के निर्णायक मैच सम्पन्न हुए। बैडमिंटन पुरुष के एकल मुकाबले में कुलपति ब्रिगेड और रजिस्ट्रार ब्रिगेड के मध्य रोमांचक मैच में रजिस्टार ब्रिगेड विजयी रहा। रजिस्ट्रार ब्रिगेड की तरफ से आनंद मौर्य और कुलपति ब्रिगेड की तरफ से डॉ0 शैलेंद्र वर्मा ने प्रतिभाग किया। एकल वर्ग के अन्य मैच में डॉ0 मनीष सिंह कुलपति ब्रिगेड ने गिरीश चंद्र पंत रजिस्टार ब्रिगेड को हराकर जीत हासिल की। बैडमिंटन महिला वर्ग में रजिस्टार ब्रिगेड की बल्लवी तिवारी ने मोहनी को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन के पुरुष वर्ग के युगल खेल में रजिस्टार ब्रिगेड ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कुलपति ब्रिगेड को हराकर अपने स्वर्ण पदक पक्का किया। रजिस्टार ब्रिगेड की तरफ से आनंद मौर्य और डॉ0 राजेश कुमार सिंह ने प्रतिभाग किया जबकि कुलपति ब्रिगेड की तरफ से डॉ0 मनीष सिंह और इं0 अनुराग सिंह ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका अनिकेश यादव ने निभाई। वही दूसरी ओर सांय रस्साकशी प्रतियोगिता में रजिस्ट्रार ब्रिगेड ने कुलपति ब्रिगेड को हराकर अपने पुराने रिकॉर्ड को बनाए रखा। दोनों टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर मैच में रोमांच ला दिया है। विजेता रजिस्ट्रार ब्रिगेड की तरफ से कप्तान गणेश राय, गिरीश चंद्र पंत, शिव कुमार सिंह, डॉ0 वीरेंद्र वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, संजीव श्रीवास्तव, हरकेश सिंह, रामजी सिंह और कृष्णा पाल ने प्रतिभाग किया जबकि कुलपति ब्रिगेड की तरफ से कप्तान डॉ0 अनिल मिश्रा, इं0 जैनेंद्र प्रताप, इं0 अनुराग सिंह, इं0 विनीत सिंह, इं0 रमेश मिश्रा, इं0 परिमल तिवारी, डॉ0 संजीत पांडे, डॉ0 मनीष सिंह, डॉ0 बृजेश भरद्वाज ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका में डॉ0 त्रिलोकी यादव, देवेंद्र वर्मा, डॉ0 योगेश्वर सिंह ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय से डॉ0 शैलेंद्र कुमार, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 संघर्ष सिंह, कर्मचारी, खिलाड़ी सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी, छात्र छात्रायें उपस्थित रहे।
कुलपति ब्रिगेड वर्सेस रजिस्ट्रार ब्रिगेड के मध्य हुई बैडमिंटन प्रतियोगिता
30