मुम्बई में साइकिल मिस्त्री का काम करता था युवक
बीकापुर। बीकापुर क्षेत्र के चौरे पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्हीपुर की नई बस्ती निवासी 22 वर्षीय युवक की गांव के दक्षिण दिशा डेढ़ सौ मीटर दूर बबूल के पेड़ में प्लास्टिक रस्सी के सहारे लटक कर खुदकुशी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर चैरे पुलिस चौकी इंचार्ज अंजेश कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचकर पेड़ से लटक रहे शव उतरवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सल्हीपुर नई बस्ती निवासी राधे सरन निषाद का 22 वर्षीय पुत्र राम सितंबर घर से शाम को ही किसी कार्य के लिए निकल गया था। जिसका शव गांव के आबादी से उत्तर दिशा में लगभग डेढ़ सौ मीटर एक बबूल के पेड़ से लटकता उन लोगों ने देखा जो नित्य क्यिा और गेहूं की कटाई कर रहे लोगों ने देखा लोग उल्टे पांव हल्ला गुहार मचाते गांव की तरफ भागकर लोगों से बताया । मौके पर काफी ग्रामीण इकट्ठा होकर घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पैरों तले जमीन की खिचकती नजर आई। जब राधे सरन अपने बड़े पुत्र राम सितंबर को पेड़ से लटकता देख दहाड़ कर रो पड़े थोड़ी देर में बेहोश हो कर जमीन पर गिर गए। बताते चलें कि राम सरन मुंबई में साइकिल मिस्त्री का काम करता है इस समय वह घर आया था उनके दो पुत्र है। मृतक राम सितंबर पुत्र राधे सरन नाम की पुष्टि चौकी इंचार्ज अंजेश कुमार सिंह ने की है।