बागवानी अनुसंधान संस्थान का सहयोग अपने शोध कार्यों में हांसिल कर सकेंगे नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि के छात्र
मिल्कीपुर । नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शोध छात्र अब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के लखनऊ के रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी अनुसंधान संस्थान का सहयोग अपने शोध कार्यों में हासिल कर सकेंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने केंद्रीय बागवानी संस्थान से करार किया है। केंद्रीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ एस राजन के साथ कुलपति प्रो संधू द्वारा किये गए शैछिक सहयोग के ए एम यू के बाद विश्वविद्यालय के पी एच डी, एम एस सी व स्नातक चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को निशुल्क शोध सहयोग प्रदान करेगा। इससे पूर्व भी कुलपति प्रो जे एस संधू ने कई बाह्य शोध संस्थानों से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की शिक्षा को अप ग्रेड करने के उद्देश्य से अनुबंध किये हैं। विश्वविद्यालय तथा संस्थान के बीच ए एम यू के अवसर पर प्रमुखरूप से उद्यान एवम वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ विक्रमा प्रसाद पांडेय, कृषि अधिष्ठाता डॉ पी के सिंह, निदेशक प्रशाषन डॉ आर के जोशी, डॉ संजय पाठक, डॉ डी राम समेत केंद्रीय उपोष्ण बागवानी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।