मरीजों व तीमारदारों को वितरित किया गया फल
अयोध्या। जगत हॉस्पिटल नाका चुंगी में जगत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह व विशिष्ट अतिथि रमा शरण अवस्थी थे। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक योजना के प्रचार-प्रसार करने तथा गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत अस्पताल में भर्ती सामान्य तथा आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाभ ले रहे मरीजों और उनके तीमारदारों को शीतला सिंह ने योजना के अन्तर्गत मिलने वाले लाभ तथा क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से जनकारी दी। रमा शरण अवस्थी ने इस योजना का गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहें लोगां के लिए वरदान बताया। योजना के कार्यवाहक गौरव शंकर ने आने वाले दिनों में विस्तृत तथा आवश्यकतानुसार किए जाने वाले बदलाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपरोक्त जानकरी के आदान-प्रदान के वक्त जगत हॉस्पिटल के निदेशक डा0 एस0 एम0 द्विवेदी के साथ सभी लोगों ने उपस्थित मरीजों और तीमारदारां को फल वितरित कर उन्हें विदा किया। योजना के अर्न्तगत कूल्हे का प्रत्यारोपण करवाए मरीज श्रीमती हसीबुल निशा ने लोगों को मिले हुए लाभ के बारे में जानकारी दी, तथा भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री को इस प्रकार गरीबों की मदद के लिए धन्यवाद दिया।