-सेक्रेटरी जनरल एशिया पेस्फिक पोस्टल यूनियन का सम्भाला कार्यभार
-सेक्रेटरी जनरल बनकर डॉ विनय प्रकाश सिंह ने थाईलैंड में 31 देशों की सम्भाली कमान
अयोध्या। जनपद के पूरा के रहने वाले विनय प्रकाश सिंह ने थाईलैंड के एशिया पेसिफिक पोस्टल यूनियन के सेक्रेटरी जनरल का कार्यभार ग्रहण करते हुए 31 देशों की कमान सम्भाल लिया । श्री सिंह एशिया पेसिफिक पोस्टल यूनियन के सेक्रेटरी जनरल 2023 से 2027 तक के लिए चुने गये हैं । थाईलैंड में स्थित एशिया पेसिफिक पोस्टल यूनियन के 31 देशों के सदस्य ने वोटिंग प्रक्रिया में प्रतिभाग किया था । जिसमें 18 वोट पाकर भारत देश के श्री सिंह विजयी हुए थे । श्री सिंह चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, न्यूजीलैंड, कम्बोडिया, थाइलैंड, बंग्लादेश, फिलिपींस सहित 31 देशों के सेक्रेटरी जनरल होंगे ।
1988 बैच के आई पी एस श्री सिंह ने मौजूदा समय में सदस्य डाक सेवा बोर्ड भारत सरकार के पद पर आसीन थे इसके पूर्व संचार मंत्रालय में मुख्य सतर्कता अधिकारी भारत सरकार , चीफ पोस्टमास्टर जनरल उत्तर प्रदेश, चीफ जनरल मैनेजर तैनात रहने के साथ साथ संघ लोक सेवा आयोग सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम , अफगानिस्तान व सेना डाक सेवा कोर प्रतिनियुक्ति रह चुके है । श्री सिंह पूरा बाजार के पूर्व प्रधानाचार्य स्व राम मनोरथ सिंह के पुत्र है । श्री सिंह को एशिया पेसिफिक पोस्टल यूनियन के महासचिव बनाये जाने पर अयोध्या डाक विभाग में खुशी की लहर ।
अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर पी के सिंह ने कहा यह भारत देश के लिए गौरव है । सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव सिंह, विधायक अभय सिंह, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दिया ।