11 लोग बारात में हुए शामिल, दिल्ली की डॉ. मनीषा से की शादी
अयोध्या। जनपद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस प्रशांत नागर सादगी की मिसाल पेश करते हुए 101 रुपये में अपना विवाह किया। वहीं बारात में 11 लोग ही शामिल हुए।
फरीदाबाद शाहबाद निवासी आईएएस प्रशांत नागर ने दिल्ली की डॉ. मनीषा के साथ बेहद ही सादे ढंग से शादी रचाई। उन्होंने दहेज के नाम पर केवल 101 रुपये लेकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। वर्तमान समय प्रशांत नागर मे अयोध्या जिले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं इसके पहली वह बीकापुर के एसडीएम के रह चुके है।