फैजाबाद। भाषा विभाग ,उ.प्र.शासन के नियंत्राधीन उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद्, उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22अक्टूबर को अयोध्या के साकेत होटल में रात्रि 7.30 बजे से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। सिंधी अकादमी सदस्य एवं संगोष्ठी संयोजक ज्ञाप्रटे सरल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी का विषय है ’सिंधी-हिंदी आदान-प्रदान: साहित्य,समाज व संस्कृति के संदर्भ में’। श्री ज्ञाप्रटे के अनुसार संगोष्ठी की अध्यक्षता अकादमी उपाध्यक्ष नानकचंद लखमानी और साहित्य परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुशीलचंद्र त्रिवेदी मधुपेश करेंगे। सान्निध्य मिलेगा परिषद् के राष्ट्रीय संगठन मंत्री-श्रीधर पराड़कर(ग्वालियर) ,राष्ट्रीय मंत्री- ऋषिकुमार(मुंबई)। मुख्य अतिथि होंगे महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विशेष अतिथि होंगे उ.प्र होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के कुलसचिव- डा.अनिल मिश्र। इसमे उ.प्र सिंधी अकादमी के सदस्यों सहित 25 सिंधी साहित्यकारों के अलावा देशभर के 25 हिंदी साहित्यकार भी पधार रहे हैं। संगोष्ठी में सिंधी व हिंदी के साहित्य, समाज व संस्कृति के आदान-प्रदान पर विमर्श होगा।
0
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail