प्रमुख सचिव ने मेडिकल कालेज का किया निरीक्षण
अयोध्या।’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा को लेकर शनिवार को प्रदेश प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने राजश्री दशरथ मेडिकल कालेज दर्शननगर का औचक निरीक्षण किया। बताते चले कि आगामी 3 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से ही प्रदेश के पांच मेडिकल कालेज का लोकार्पण करेंगे। जिसे लेकर शनिवार को प्रदेश प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने दर्शननगर स्थित राजश्री मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर उसकी तैयारी का जायजा लिया। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री 3 अगस्त को राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय परमहंस के पुण्यतिथि में शामिल होंगे। दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। और उसी दिन निर्माणाधीन राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के पांच मेडिकल कालेजों का उद्घाटन भी कर सकते हैं। यही नही वह गुप्तार घाट पर चल रहे विकास कार्यों का भी कर सकते हैं निरीक्षण। अयोध्या में लगने वाली विश्व की सबसे बड़ी भगवान राम की प्रतिमा की भूमि का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं। इसी उपलक्ष्य में आज प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं शिक्षा मुकेश मेश्राम ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण और बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश। उन्होंने बताया कि राजश्री दशरथ मेडिकल में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में अब तक 100 छात्रों ने ऐडमिशन दाखिला लिया हैं जिनकी पढ़ाई 1 अगस्त से प्रारम्भ हो जाएगी।