शुरू हुई सघन जांच और तलाशी
अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम और कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के विशिष्ट जनों की शिरकत। आगामी पर्व त्योहार और राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को लेकर उच्च स्तरीय खुफिया अलर्ट। इसको लेकर सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों ने रामनगरी को अपने रडार पर ले लिया है। नेपाल के बॉर्डर से लेकर आसपास के जनपदों में शासन ने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती की है। खुफिया अमले तथा पुलिस बल को अलर्ट कर सक्रिय किया गया है। सुरक्षाबलों ने राम नगरी में सघन जांच और तलाशी अभियान छेड़ दिया है। आला अधिकारी घूम घूम कर हालात का जायजा ले रहे हैं। 500 वर्ष लंबे संघर्ष के बाद देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट से विवादित जमीन के मालिकाना हक का फैसला विराजमान रामलला के पक्ष में आने और अदालत के आदेश पर मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद 5 अगस्त को परिसर में भूमि पूजन होना है। भूमि पूजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया जाएगा। कार्यक्रम में देश के गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, भाजपा, संघ, विहिप के शीर्ष नेताओं, देश के नामचीन उद्योगपतियों, राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े संत धर्माचार्य, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विशिष्ट जनों को शिरकत करनी है। इसको लेकर सुरक्षा और व्यवस्था के लिए खुफिया व सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी की ओर से आत्मघाती आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर एजेंसियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। हालात के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने पड़ोसी देश नेपाल की सीमा पर एटीएस एसटीएफ समेत अन्य एजेंसियों को सक्रिय किया है। नेपाल बॉर्डर से लेकर अयोध्या के आसपास के 9 जिलों में सुरक्षा की कमान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस उप महानिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को सौंपी गई है। राम नगरी में पूर्व से स्थापित बंकर और मोर्चे सुदृढ़ किए जा रहे हैं वही सुरक्षा जरूरतों के मुताबिक नए मोर्चे व बंकर स्थापित करने की कवायद शुरू की गई है। होटल, धर्मशाला, लाज व मठ मंदिरों तथा सार्वजनिक स्थलों को खुफिया दस्तों ने बम खोजी व निरोधी दस्ते,एंटी सेबोटाज चेक टीम तथा पुलिस बल की मदद के साथ खंगालना शुरू कर दिया है। बैरियरों और पिकेट पर आने जाने वालों की पुलिस बल के जवान जांच और तलाशी कर रहे हैं। परिचय पत्र देखने के बाद ही लोगों को राम नगरी में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस बल जगह-जगह रैंडम जांच और तलाशी अभियान भी चला रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम तथा पर्व त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा और सतर्कता बढ़ाई गई है।